________________
Chapter 39 : Part1
UNITY THROUGH COMPLIMENTS
There were those in ancient times possessed of the One: Through possession of the One, Heaven was clarified; Through possession of the One, Earth was stabilized; Through possession of the One, the gods were spiritualized; Through possession of the One, the valleys were made full; Through possession of the One, all things lived and grew; Through possession of the One, the princes and the dukes became ennobled of the people.
- That was how each became so. Without clarity, the Heavens would shake; Without stability, the Earth would quake; Without spiritual powers, the gods would crumble; Without being filled, the valleys would crack; Without the life-giving powers, all things would perish; Without ennobling powers, the princes and the dukes would stumble.
अध्याय 39:खंड 1
पारिपुरकों द्वारा एकता
प्राचीन समय में वे थे जिंठें वह एक उपलब्ध था: इस एक की उपलब्धि के द्वारा, स्वर्ग उजागर था, इस एक की उपलब्धि के द्वारा, पृथ्वी थिर थी, इस एक की उपलब्धि के द्वारा, देवता में देवत्व था, इस एक की उपलब्धि के द्वारा, धाठियां भी थी, इस एक की उपलब्धि के द्वारा, सभी चीजें जीती और वृद्धि पाती थी, इस एक की उपलब्धि के द्वारा, गजा आँन भूमिपति लोगों के द्वारा आदत थे। इसी तरह उनमें से प्रत्येक ऐसा हो उठा था। प्रकाश के बिना, स्वर्ग हिलने लगेगा, स्थिरता के बिना, पृथ्वी डोल उठेगी, आध्यात्मिक शक्ति के बिना, देवता नष्ट-अष्ट हो जाएंगे, . भाव के बिना, घाठियां खंड-खंड हो जाएंगी, जीवनदायी शक्ति के बिना, सभी चीजें नाश को प्राप्त होंगी, आर्यत्व की शक्ति के बिना, नाजा आँन भूमिपति पतित हो जाएंगे।