________________
206
दुर दृश्य भद्रावती
श्री भद्रावती तीर्थ
तीर्थाधिराज * स्वप्नदेव श्री केशरिया पार्श्वनाथ भगवान, श्याम वर्ण, अर्ध पद्मासनस्थ, लगभग 152 सें. मी. (पाँच फुट) ( श्वे. मन्दिर ) ।
भद्रावती गाँव के निकट विशाल
तीर्थ स्थल बगीचे के मध्य |
प्राचीनता * इस तीर्थ की प्राचीनता का पता लगाना कठिन है । पुरातन अवशेषों से पता चलता है। कि यह तीर्थ अति प्राचीन है जिसे भारतीय पुरातत्व विभाग ने 'रक्षित स्मारक' घोषित किया था । गत शताब्दी तक प्रतिमा का आधा भाग मिट्टी में गड़ा हुआ
9.SHWANATHA.TEMPLE BHAND
सुन्दर दृश्य-भद्रावती तीर्थ