________________
यहाँ श्री पद्मावती देवी की प्राचीन प्रतिमा अत्यन्त प्रभावशाली है । पद्मावती देवी जागरूप व साक्षात् हैं। भावना मानने वाले श्रद्धालु भक्तजनों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, ऐसा अनेकों भक्तों द्वारा अभिहित किया जाता है ।
प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा, चैत्री पूर्णिमा व वैशाख शुक्ला तृतीया को भक्तजन हजारों की संख्या में इकटे होकर प्रभु-भक्ति का लाभ लेते है । बाहर गाँव से अनेकों संघ भी दर्शनार्थ आते रहते हैं । प्रतिवर्ष माघ शुक्ला दशमी को ध्वजा चढ़ाई जाती है ।
अन्य मन्दिर * वर्तमान में इसके अतिरिक्त एक
दादावाड़ी, श्रीमद् राजचन्द्रगुरु मन्दिर हैं एवं श्री पार्श्वप्रभु, भक्तामर मन्दिर, श्री महाविदेह धाम व एक गुरु मन्दिर निर्माणाधीन है ।
कला और सौन्दर्य * प्रभु-प्रतिमा प्राचीन कला की दृष्टि से अति सुन्दर व प्रभावशाली है । प्रतिमाजी के ऊपर एक ही पाषाण पर खुदे हुए त्रिछत्र, दोनों तरफ खड़े हुए चँवरधारी इन्द्र, भावमण्डल, बेलबूटे, अशोक वृक्ष आदि अत्यन्त मनोरम हैं । ऐसी कलात्मक प्रतिमा जो दर्शन-मात्र से दर्शक को मुग्ध कर देती है, अन्यत्र दुर्लभ है ।
मन्दिर के ऊपरी भाग के शिखर में विराजित श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा भी इसी भाँति अत्यन्त हँसमुख व भावपूर्ण हैं ।
इसके निकट ही विशाल सरोवर है । जहाँ का पानी मद्रासशहर के लिये पीने के उपयोग में लाया जाता है। आजू बाजू लाल मिट्टी की छोटी-बड़ी डुंगरियाँ हैं, जिनके कारण इसके निकट के गाँव को रेडहिल्स कहते हैं ।
मार्ग दर्शन * यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन चेन्नई 13 कि. मी. हैं, जहाँ से बस, टेक्सी व आटो आदि का साधन उपलब्ध है । नजदीक का बड़ा गाँव रेडहिल्स सिर्फ 2 कि. मी. है । तीर्थ स्थल चेन्नई-कलकत्ता मुख्य सड़क मार्ग पर सिर्फ 200 मीटर अन्दर है । मन्दिर तक बस व कार जा सकती है । मन्दिर के निकट ही बसें ठहराने की सुविधा है ।
सुविधाएँ * ठहरने के लिए मन्दिर के अहाते में ही पुरानी धर्मशाला व बाहर कम्पाऊन्ड में भोजनशाला एवम् सर्वसुविधायुक्त विशाल धर्मशाला है । जिसमें लगभग 800 यात्रियों के लिए ठहरने की सुन्दर व्यवस्था है । संघ वालों के लिए अलग से भोजन बनाने की व्यवस्था भी है । प्रभु पूजा-सेवा हेतु यहाँ रहने वाले वृद्धजनों के लिए शांती निकेतन की स्थापना की गई हैं ।
पेढ़ी * श्री पुड़ल जैन तीर्थ, श्री आदीश्वर जैन श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्ट, 37, गांधी रोड़, पोस्ट : पुड़ल, चेन्नई -600066. प्रान्त : तमिलनाडु, फोन : 044-6418577 व 6418292.
भगवती श्री पद्मावती देवी-पड़ल तीर्थ
194