________________
तरंगवती
युद्ध समय के उसके पराक्रम और प्रताप की प्रसिद्धि थी। वह मित्रों का कल्पवृक्ष, शत्रुवन का दावानल, कीति का आवास था । वह परिराजित से सुसंकुलित और श्लाघ्य था ।
कांति में वह मानो पूनम का चाँद, स्वर में हंस, गति में नरसिंह था । अश्व, गज, रथ और सुभट अर्थात् चतुरंगिनी सेना के बाहुल्यवाले हैहयकुल में उसका जन्म हुआ था।
_उत्तम कुल, शील और रूपसंपदायुक्त वासवदत्ता उसकी पत्नी थी : मानो महिला के सब गुणों की संपत्ति, और रतिसुख की संप्राप्ति । नगरसेठ
श्रेष्ठियों की पंक्ति में जिसका आसन सर्वप्रथम लगता ऐसे नगरश्रेष्ठी ऋषभसेन उस राजा का मित्र और सब कार्यों में साक्षी था । वह अर्थशास्त्र में निपुण और उसके तत्त्वार्थ का जानकार था। अन्य सब शास्त्रों में भी वह निष्णात था । पुरुषोचित सब गुणों और व्यवहारों के वह निकष समान था ।
वह सौम्य गुणों का बसेरा, मित मधुर, प्रशस्त और समयोचित बात करनेवाला, मर्यादापूर्ण चरित्रवाला और विस्तीर्ण व्यापार जानने वाला था।
____ सम्यग्दर्शन के कारण उसकी बुद्धि विशुद्ध हो चुकी थी। प्रवचन में वह नि:संशय श्रद्धान्वित था । ज़िनवचन का श्रावक और शुचि मोक्षमार्ग का अनुयायी था।
वह मोक्ष के विधान का ज्ञाता था; जीव और अजीव का उसे ज्ञान था।
विनय में वह दत्तचित्त, निर्जर संवर और विवेक का भारी प्रशंसक, पुण्य एवं पाप की विधि से परिचित और शीलव्रत का उत्तुंग प्राकार-सा था । ... वह अपने कुल और वंश का दीपक और दीनदुखियों का शांतिगृह, गृहलक्ष्मी का मध्यावास, गुणरत्नों का भंडार और वीर था ।
तरंगवती का जन्म, बचपन, तारुण्य तरंगवती का जन्म
हे गृहस्वामिनी, मैं उसकी लाडली पुत्री के रूप में पैदा हुई थी; आठ