________________
-उपधान आध्यात्मिक शिविर
यह श्रुतज्ञान की साधना का अनुपम ज्ञानसत्र है।
यह अनादिकाल से प्रात्मा के साथ लगे हुए कर्म कचरे को दूर करने का एक उत्तम आध्यात्मिक शिविर है ।
• यह योग की प्रक्रिया का अध्ययन कराने
वाली पाठशाला है।
यह अनाहारी पद प्राप्त करने की सीढ़ी है।
एक
यह साधु जीवन के समान अत्युत्तम साधना है।
उपधान योग की प्रक्रिया की पाठशाला
यह व्यायाम करने की एक प्रयोगशाला
ज्ञान
सल
• यह पांचों इन्द्रियों को वश में करने का
महान् साधन है ।
__ यह द्रव्यरोग और भावरोग दूर करने
का दिव्य प्रौषधालय है।
- विजय सुशीलसूरीश्वरजी