________________
ॐ
बीकानेर निवासी स्व० जुगराज जी पारख
आप धर्मनिष्ठ, उदारमना एवं सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे, जिस की जैन समाज पर अमिट छाप रही। गरीबों के माता-पिता के रूप में आप प्रतिष्ठित रहे। आपका जन्म १५ अप्रेल १९३३, विवाह २६ मई १९५० एवं देहावसान ५ अक्टूबर १९८२ में हुआ था। आपके पिताश्री का नाम जेठमल पारख एवं माता का नाम इचरज देवी था। आपकी पत्नी हैं श्रीमती मैनासुन्दरी, सुपुत्र हैं: श्री महेन्द्रकुमार, विनयकुमार, राजेन्द्रकुमार एवं कीर्तिकुमार।