________________
निवेदन
पूज्य मुनिजी महाराज श्री जिनविजयजी ने अपनी जन्मभूमि-गांव रूपाहेली में, अपनी स्वर्गीय माता राजकुमारी की पुण्य स्मृति में, एक सुन्दर बाल मन्दिर बनवाया है जिसका वर्णन प्रस्तुत जीवनी के पृष्ठ ४६ पर किया गया है। इस बाल मन्दिर के बनवाने में कोई ३१-३२ हजार रुपये पूज्य मुनिजी ने खर्च किये हैं। यह सुन्दर भवन पूज्य मुनिजी ने रूपाहेली की जनता को समर्पण कर दिया है। प्रस्तुत जीवनी भी पूज्य मुनिजी ने छपवाकर इसी बाल मन्दिर को समर्पित कर दी है।
इसकी जो कुछ आय होगी वह बाल मन्दिर के हितार्थ व्यय की जायगो। .
निवेदक काशीलाल शर्मा प्रबन्धकर्ता-राजकुमारी बाल मन्दिर
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org