SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 217
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४८ ] शुभसूचक शकुन पदार्थ विप्र ( एक से अधिक संख्या में ) घोड़ा हाथी (जो पागल न हो ) फल अन्न दूध, दही गाय सरसों पद्म (कमल) स्वच्छ वस्त्र वेश्या, वाद्य (ढोल आदि) मोर, पपीहा नेवला, सिद्धिसूचक वचन फूल, ईख जलपूर्ण कलश, छत्र बद्ध एक पशु (बैल) लाल पीले आदि वर्ण का माँस गीली मिट्टी, कन्या माणिक्यादि रत्न, पगड़ी (साफा) सफेद वृषभ बिना बंधा भी मद्य, पुत्र सहित स्त्री जलती अग्नि, दर्पण, सुर्मा धुले वस्त्र युक्त धोबी मछली, घृत, देवादि सिंहासन, रोदनरहित शाव (अरबी) - ध्वज, मधु, भेड, अस्व गोरोचन, भारद्वाज पक्षी नरवाहन (पालकी) वेदघोष, मांगल्योत्सव गीत, हाथी को नियन्त्रित करने का अंकुश Jain Education International शुभाशुभसूचक शकुन पदार्थ बोधक सारणी अशुभसूचक शकुन पदार्थ बांझ स्त्री (गर्भसंभावना रहित ) चर्म (किसी भी पशु का ) तुष (धान्य के छिलके, भूसी) हड्डियाँ, सर्प, नमक धूमरहित अंगार, इन्धन - नपुसंक, विष्ठा (मल) तेल, उन्नत्त (नशे से या भूतावेश से ) वसा (चरबी) औषध शत्रु जटाधारी पुरुष, संन्यासी सूखी घास, असाध्यरोगी नंगा व्यक्ति (बालक को छोड़कर) तेल की शरीर पर मालिश किया हुआ बिखरे केशों वाला, आचारभ्रष्ट विकलांग, भुख से पीड़ित, रक्त स्त्री का रज, गिरगिट अपने घर में आग लगना बिल्लियों का युद्ध छींक गेरु वस्त्रधारी, गुड, छाछ कीचड़, विधवा नारी, कुबडा कुटुम्ब में हुआ तात्कालिक कलह शरीर पर से या हाथ में अकस्मात् वस्वादि का फिसलना या गिरपड़ना भैंसों का युद्ध, काले रंग के अनाज कपास, वमन (स्वयं को या अन्य को) दाहिनी ओर गधे का शब्द अधिक क्रोध गर्भवती स्त्री मुण्डित व्यक्ति, भीगे कपड़े लिये या पहने हुए व्यक्ति, दुष्टवचन (अपने मुख से या पराये मुख से ) अन्धा, बहरा रजस्वला स्त्री For Private & Personal Use Only [ मुहूर्तराज www.jainelibrary.org
SR No.001933
Book TitleMuhurtraj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayprabhvijay
PublisherRajendra Pravachan Karyalay Khudala
Publication Year1996
Total Pages522
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Jyotish, L000, & L025
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy