________________
आपके चार सुपुत्र हैंश्री दुलीचन्द जी, श्री किस्तुरचन्द जी, श्री गौतमचन्द जी, श्री महावीरचन्द जी।
श्री किस्तुरचन्द जी बोकडिया (के. सी. बोकड़िया) फिल्म संसार में प्रसिद्ध हो गये हैं । इनका 'सोना फिल्म्स' नाम से व्यापार मद्रास में है। इनकी वो फिल्में--'प्यार झुकता नहीं' और 'तेरी मेहरबानियाँ' बहुत प्रसिद्ध हो गई हैं । आपका मद्रास में मार्बल का भी व्यवसाय है। आप भी पिताश्री की तरह उदार हृदय हैं और पूज्य गुरुदेव श्री के अनन्य भक्त हैं ।
श्री भूरमल जी सा० अतिथि सत्कार में अपने क्षेत्र भर में प्रसिद्ध हैं । आप मेडता में संत-सतियों के चातुर्मास कराने में सदैव अग्रणी रहे हैं।
गुरुदेवश्री की जन्म जयन्ती के शुभ अवसर पर अजमेर में पंचसंग्रह भाग ५ का विमोचन आपके हाथों सम्पन्न हुआ। उसी उपलक्ष में आपने प्रकाशन संस्था को उदारतापूर्वक अर्थसहयोग प्रदान किया है। भविष्य में भी आपका सहयोग मिलता रहेगा इसी आशा और विश्वास के साथ...""
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org