________________
३४६
पंचसंग्रह : ६
म्थान का उत्कृष्ट अनुभाग परस्पर आक्रान्त रूप में तब तक कहना यावत् उत्कृष्ट स्थिति का जघन्य अनुभाग अनन्तगुण आता है । जिसे प्रारूप में ६३-७३, ६४-७४, ६५-७५ आदि लेते हुए ६०-८१ अंक पर्यन्त कहना । यह ६० के उत्कृष्ट स्थितिस्थान का जघन्य अनुभाग हुआ ।
१५ अब जो उत्कृष्ट स्थिति के उत्कृष्ट अनुभाग की कण्डक मात्र स्थितियां अनुक्त हैं, उसे क्रमशः अनन्तगुण कहना । जिसे प्रारूप में ८१ से ९० के अंक पर्यन्त बताया है ।
00