SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 403
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३५८ जैन, बौद्ध तथा गीता के आचारदर्शनों का तुलनात्मक अध्ययन २. अधिकरणिका क्रिया-घातक अस्त्र-शस्त्र आदि के द्वारा सम्पन्न की जाने वाली हिंसादि की क्रिया । इसे प्रयोग क्रिया भी कहते हैं । ___३. प्राद्वेषिकी क्रिया-द्वेष, मात्सर्य, ईर्ष्या आदि से युक्त होकर की जानेवाली 'क्रिया। ४. पारितापनिकी-ताड़ना, तर्जना आदि के द्वारा दुःख देना। यह दो प्रकार की है-१. स्वयं को कष्ट देना और २. दूसरे को कष्ट देना। जो विचारक जैन दर्शन को कायाक्लेश का समर्थक मानते हैं उन्हें यहाँ एक बार पुनः विचार करना चाहिए । यदि उसका मन्तव्य कायाक्लेश का होता तो जैन दर्शन स्व-पारितापनिकी क्रिया को पाप के आगमन का कारण नहीं मानता। ५. प्राणातिपातकी क्रिया-हिंसा करना। इसके भी दो भेद हैं-१. स्वप्राणातिपातकी क्रिया अर्थात् राग-द्वेष एवं कषायों के वशीभूत होकर आत्म के स्वस्वभाव का घात करना तथा २. परप्राणातिपातकी क्रिया अर्थात् कषायवश दूसरे प्राणियों की हिंसा करना। ६. आरम्भ क्रिया-जड़ एवं चेतन वस्तुओं का विनाश करना । ७. पारिग्राहिकी क्रिया-जड़ पदार्थों एवं चेतन प्राणियों का संग्रह करना । ८. माया क्रिया-कपट करना । ९. राग क्रिया-आसक्ति करना। यह क्रिया मानसिक प्रकृति की है इसे प्रेम अत्ययिकी क्रिया भी कहते हैं । १०. द्वेष क्रिया-द्वेष-वृत्ति से कार्य करना। ११. अप्रत्याख्यान क्रिया-असंयम या अविरति की दशा में होनेवाला कर्म अप्रत्याख्यान क्रिया है । १२. मिथ्यादर्शन क्रिया-मिथ्यादृष्टित्व से युक्त होना एवं उसके अनुसार क्रिया करना। १३. दृष्टिजा क्रिया-देखने की क्रिया एवं तज्जनित राग-द्वेषादि भावरूप क्रिया। १४. स्पर्शन क्रिया स्पर्श सम्बन्धी क्रिया एवं तज्जनित राग-द्वेषादि भाव । इसे 'पृष्टिजा क्रिया भी कहते है। १५. प्रातीत्यकी क्रिया-जड़ पदार्थ एवं चेतन वस्तुओं के बाह्य संयोग या आश्रय से उत्पन्न रागादि भाव एवं तज्जनित क्रिया । १६. सामन्त क्रिया-स्वयं के जड़ पदार्थ की भौतिक सम्पदा तथा चेतन प्राणिज सम्पदा; जैसे पत्नियाँ, दास, दासी, अथवा पशु पक्षी इत्यादि को देखकर लोगों के द्वारा की हुई प्रशंसा से हर्षित होना। दूसरे शब्दों में लोगों के द्वारा स्वप्रशंसा की अपेक्षा करना । सामन्तवाद का मूल आधार यही है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001674
Book TitleJain Bauddh aur Gita ke Achar Darshano ka Tulnatmak Adhyayana Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSagarmal Jain
PublisherRajasthan Prakrit Bharti Sansthan Jaipur
Publication Year1987
Total Pages586
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Philosophy
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy