SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय-२ जीव-तत्त्व प हले अध्याय में मोक्ष मार्ग का कथन तथा सप्त तत्त्वों का सामान्य उल्लेख किया गया है । आगे के अध्यायों में इन्हीं का विशेष वर्णन किया जायगा । इसी श्रृंखला में इस अध्याय में शास्त्रकार जीव-तत्त्व के स्वरूप का कथन करते हैं। पाँच भाव • औपशमिकक्षायिकौ भावौ मिश्रश्च जीवस्य स्वतत्त्वमौदयिकपारिणामिकौ च ।। १ जीव के स्वाभाविक भाव पाँच हैं १. क्षायिक, २. औपशमिक, ३. क्षायोपशमिक, ४. औदयिक और ५. पारिणामिक । (१) • द्विनवाष्टादशैकविंशतित्रिभेदा यथाक्रमम् ।।२।। उक्त पाँचों भावों के अनुक्रम से दो (औपशमिक के), नौ ( क्षायिक के ), अठारह (क्षायोपशमिक के), इक्कीस ( औदयिक के ) तथा तीन ( पारिणामिक के ) भेद हैं । (२) सम्यक्तवचारित्रे ।। ३८८ सम्यक्त्व और चारित्र - ये दो औपशमिक भाव के भेद हैं । (३) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001632
Book TitleTattvartha sutra
Original Sutra AuthorUmaswati, Umaswami
AuthorD S Baya
PublisherAgam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan
Publication Year2004
Total Pages242
LanguageEnglish, Sanskrit
ClassificationBook_English, Philosophy, Tattvartha Sutra, J000, J001, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy