SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 59
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 12 : तत्त्वार्थ सूत्र : मोक्ष-मार्ग • मतिश्रुतयोनिबंध: सर्वद्रव्यष्वसर्वपर्यायेषु ।। २७ । । मतिज्ञान और श्रुतज्ञांन सभी द्रव्यों की परिमित (असर्व) पर्यायों को . जानते हैं। (२७) • रूपिष्ववधे: ।। २८ । अवधिज्ञान की प्रवृत्ति केवल रूपी द्रव्यों की परिमित पर्यायों में होती है। (२८) • तदनन्तभागे मन: पर्यायस्य ।। २९ । उसके अनन्तवें भाग में मनःपर्यायज्ञान प्रवृत्ति करता है। (२६) • सर्वद्रव्यपर्यायेषु केवलस्य ।।३०।। एकमात्र केवलज्ञान की प्रवृत्ति ही सर्व-द्रव्यों की सर्व पर्यायों में होती है। (३०) • एकादीनि भाज्यानि युगपदेकस्मिन्ना चतुर्य: ।।३१।। किसी आत्मा में एक साथ एक ज्ञान से लेकर चार ज्ञान तक हो सकते हैं। (३१) विपर्यय-ज्ञान - • मतिश्रुताऽवधयो विपर्ययश्च ।। ३२।। मतिज्ञान, श्रुतज्ञान, और अवधिज्ञान के विपर्यय अर्थात् विपरीत ज्ञान या अज्ञान (विभंगज्ञान) रूप भी होते है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001632
Book TitleTattvartha sutra
Original Sutra AuthorUmaswati, Umaswami
AuthorD S Baya
PublisherAgam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan
Publication Year2004
Total Pages242
LanguageEnglish, Sanskrit
ClassificationBook_English, Philosophy, Tattvartha Sutra, J000, J001, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy