________________
144 : तत्त्वार्थ सूत्रः संवर व निर्जरा
• दर्शनमोहान्तराययोरदर्शनालाभौ ।।१४।। • चारित्रमोहेनाग्न्यारतिस्त्रीनिषद्याक्रोशयाचनासत्कारपुरस्काराः । ।१५।। • वेदनीये शेषाः ।।१६।। • एकादयो भाज्या युगपदैकोनविंशते: ।।१७।।
दर्शनमोह व अन्तराय कर्म के उदय से क्रमशः अदर्शन व अलाभ
परीषह होते हैं। चारित्रमोहनीय कर्म के उदय से नग्नत्व, अरति, स्त्री, निषद्या, आक्रोश, याचना, व सत्कार-पुरस्कार परीषह होते हैं। शेष सभी परीषह वेदनीय कर्म के उदय से होते हैं। किसी प्राणी को एकसाथ एक से उन्नीस परीषह विकल्प से हो सकते हैं। (१४-- १७)
चारित्र के भेद - • सामायिकच्छेदोपस्थाप्यपरिहारविशुद्धिसूक्ष्मसंपराययथाख्या तानि
चारित्रम् ।।१८।। सामायिक, छेदोपस्थापनीय, परिहारविशुद्धि, सूक्ष्मसंपराय तथा यथाख्यात
- ये पाँच प्रकार के चारित्र हैं। (१८.)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org