________________
134 : तत्त्वार्थ सूत्र : बन्ध-तत्त्व
अनुभाव-बन्ध - • विपाकोऽनुभाव: ।। २२ । । • स यथानाम ।।२३।।
विपाक अर्थात् कर्म की फल देने की शक्ति ही अनुभाव कहलाती है।
वह अनुभाव (कर्म की) प्रकृति के अनुसार ही वेदन किया जाता है। (२२-२३)
• ततश्च निर्जरा । । २४ । उससे ही निर्जरा होती है। (२४)
प्रदेश-बन्ध • नामप्रत्ययाः सर्वतो योगविशेषात् सूक्ष्मैकक्षेत्राव- गाढस्थिताः
सर्वात्मप्रदेशेष्वनन्तानन्तप्रदेश: ।। २५।। योगों की विशेष क्रिया द्वारा अनन्तानन्त सूक्ष्म कर्म-पुद्गल-परमाणु
सभी ओर से आकर कर्म-प्रकृत्यानुसार स्कन्ध रूप संघठित होकर सम्पूर्ण आत्म-प्रदेश में एकक्षेत्रावगाही होकर स्थित होते हों वही प्रदेश-बन्ध है। (२५)
पुण्य और पाप - • सद्वेद्यसम्यक्त्वहास्यरतिपुरुषवेदशुभायुर्नामगोत्राणि पुण्यम् ।।२६।। सातावेदनीय, सम्यक्तव, हास्य, रति, पुरुषवेद, शुभायु, शुभ-नाम, व
शुभ-गोत्र - इतनी प्रकृतियाँ पुण्य रूप हैं; शंष सभी कर्म-प्रकृतियाँ पाप रूप हैं। (२६)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org