SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 151
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय-७ व्रत और दान आ ध्यात्मिकता के सन्दर्भ में जैन परम्परा में व्रत और दान का विशेष स्थान है । इस अध्याय में इन्हीं का सविस्तार वर्णन किया गया है I व्रत-स्वरूप • हिंसाऽनृतस्तेयाऽब्रह्मपरिगृहेभ्यो विरतिर्व्रतम् ।।१।। हिंसा, असत्य, चोरी, मैथुन व परिग्रह से ( मन, वचन व काया द्वारा) विरत होना ही व्रत है । (१) तत्त्वार्थ सूत्र • देशसर्वतोऽणुमहती ।।२।। आंशिक विरति अणुव्रत व सम्पूर्ण विरति महाव्रत व्रत-भावनाएँ • तत्स्थैर्यार्थं भावना: पंच पंच (३५ उन (उपरोक्त सूत्रों में वर्णित व्रतों) को स्थिर करने के लिये प्रत्येक की पाँच पाँच भावनाएँ हैं । (३) 23 प्रत्येक व्रत को स्थिर करने वाली पाँच-पाँच भावनाएँ निम्नानुसार हैं : ईर्यासमिति, मनोगुप्ति, एषणासमिति, अहिंसा-व्रत आलोकितपानभोजन | - - हैं । (२) Jain Education International सत्यव्रत अनुवीचिभाषण, क्रोधप्रत्याख्यान, लोभप्रत्याख्यान, निर्भयता व हास्यप्रत्याख्यान । अचौर्यव्रत अनुवीचि अवग्रहयाचन, अभीक्ष्णअवग्रहयाचन, अवग्रहावधारण, स्वधर्मी से अवग्रहयाचन व अनुज्ञापितपानभोजन । ब्रह्मचर्यव्रत सेवितशयन वर्जन, कामकथा वर्जन, परलिंगाावलोकन वर्जन, पूर्वरतिस्मरण वर्जन व प्रणीतरस भोजन वर्जन । अपरिग्रहव्रत मनोज्ञ या अमनोज्ञ स्पर्श, रस, गन्ध, रूप तथा शब्द पर समभाव रखना । For Private & Personal Use Only आदाननिक्षेपणासमिति व www.jainelibrary.org
SR No.001632
Book TitleTattvartha sutra
Original Sutra AuthorUmaswati, Umaswami
AuthorD S Baya
PublisherAgam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan
Publication Year2004
Total Pages242
LanguageEnglish, Sanskrit
ClassificationBook_English, Philosophy, Tattvartha Sutra, J000, J001, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy