________________
[ ८३ ] साधन का विवेक
दो अतियों के मध्य, शुद्ध-- जैनत्व बिराजित रहता है। धर्म नहीं अतिवादी होता, निरतिवाद - रत रहता है ।
देह नहीं शोषित करना है, और न पोषित करना है। शोषित - पोषित मध्य संयमित, रहना निरति विचरना है ।।
मन के जीते जीत
उठो मनस्वी, बनो तपस्वी, क्यों रो - रो आँखें मलते हो। मंजिल कुछ भी दूर नहीं है, यदि दृढ़ कदमों से चलते हो।
मन का हारा ही हारा है, मन का . जीता ही जीता है। तन में प्राण रहे तो क्या है ? मृत है, जो मन से रोता है ।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org