SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ४७ ] चण्ड कौशिक का उद्धार (महावीर वाणी) तर्ज-संग दिल गल जायेंगे मुझको जरा रोने तो दो मैं नहीं ठहरूंगा हगिज मार्ग मेरा छोड़ दो। बन्धुओं ! मेरी तरफ की व्यर्थ चिता छोड़ दो ।। ध्र. ।। १ स्वप्न में भी भय के मारे भीत मैं होता नहीं। मैं तो भय का भी हूं भय हा-हू मचाना छोड़ दो। २ मौत मेरे सामने कर जोड़ थर - थर काँपती। - मैं मदारी मौत का झूठा डरावा छोड़ दो। ३ अग्नि जल विष शास्त्र इनका देह तक संबंध है। आत्मा तो अखण्ड अविनाशी है आगा छोड़ दो। ४ हम मुनि है स्थूल दुनियाँ से निराला मार्ग है। मृत्यु में जीवन है लेना अपनी बाधा छोड़ दो। ५ जो तुम्हारा सर्प है हो मित्र है मेरा वही । मित्र के मिलने में देरी यो लगाना छोड़ दो। विश्व हित के अमर पागल बना फिरता ही हूं मैं । देखना होता है क्या ध्येय से डिगाना छोड़ दो। . महेन्द्रगढ़ वीर जयन्ति Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001377
Book TitleBhavanjali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherVeerayatan
Publication Year1996
Total Pages103
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Sermon
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy