SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ १५ ] महावीर के पथ पर वीर प्रभु के पथ पै, कदम बढ़ाते जाना। मानव जन्म अमोलक सफल बनाते जाना ॥ध्र. प्रेम के साथ रहना, सब मीठी कड़वी सुनना। उत्तर मैं कुछ ना कहना, दिल से भुलाते जाना ।१ गर्व न कुछ भी करना, जग हैं बस जीना मरना। होकर के नम्र विचरना, शीस झुकाते जाना ॥३ आवे जो दर पै दुखिया, शीघ्र बनाना सुखिया। सेवा में बन कर मुखिया, कीति कमाते जाना ।।४ पंथो का जाल हटाके. मैं तू का भेद मिटाके । सबको इक साथ जुटाके, सत्य सुनाते जाना ।।५ मन्दिर है प्रभु का नरतन, कर ले यदि तनमन प्रावन । बनकर तू 'अमर सुभगवन, दर्श दिलाते जाना ॥६ ॥ इति ॥ ...... जैसी करनी वैसी भरनी बोवोमे जैसा बीज तरू वैसा लहरायेगा जैसा करोगे वैसा ही फल आगे आयेगा ।१ कूएँ में एक बार कुछ भी बोल देखिये वैसा कहोगे वैसा ही वह भी सुनायेगा।२।। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001377
Book TitleBhavanjali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherVeerayatan
Publication Year1996
Total Pages103
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Sermon
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy