________________
बड़ों का
८
चाची, ताऊ और ताई
उनका आदर और सत्कार
माता, पिता, चाचा, आदि सब तुमसे बड़े हैं, करना तुम्हारा कर्तव्य हैं। जो लड़के अपने बड़ों का आदर करते हैं, वे संसार में सब ओर से प्रशंसा पाते हैं और खुद बड़े होने पर आदर की दृष्टि से देखे जाते हैं।
जब कभी तुमसे कोई बड़ा आकर मिले, तो झटपट खड़े हो जाओ, हाथ जोड़कर प्रणाम करो, जिनेन्द्र ' कहो । उनको
और आदर के साथ बैठने के लिए आसन आदि की पूछो।
पीने के
लिए जल
दो।
नम्रतापूर्वक उत्तर
बड़ो से कपट रखना
आदर
Jain Education International
'जय
दो.
वे जब कोई बात पूछें, बड़े ध्यान से सुनकर उत्तर साफ हो, सच्चा हो।
ठीक नहीं होता।
(
२६ )
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org