SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 169
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अन्तिम कसौटी हरिश्चन्द्र के सत्य की अग्नि - परीक्षा आज, सावधान हो देखिये सत्य - शक्ति का राज ! आज दृश्य अत्यन्त भयंकर, तमस्तोम चहुं दिशि छाया, अमा रात्रि ने अपना असली रूप भयानक दिखलाया। तारा एक न नभ में दिखता बादल डमड़ रहे काले, वर्षा के कारण अति भीषण रव से गर्ज रहे नाले । झंझावात वेग से चलता, बिजली कड़क रही क्षण - क्षण, बार - बार वज्र-ध्वनि होती, समय प्रलय-सा है भीषण ! मरघट क्या है, मृत्यु राक्षसी नाच रही है कण - कण, एक छत्र है राज्य भीति का, कम्पित हो मानव थर-थर ! कहीं खोपड़ी पड़ी हुई है, कहीं चिता के ढेर लगे, कहीं अस्थियाँ तिड़क रही हैं, कुक्कुर - दल के भाग्य जगे। जम्बुक, घोर अमंगल - ध्वनि से इधर - उधर हु-हू करते, घक-राज वृक्षों पर बैठे कर्ण कटुक चोखें भरते । यहीं एक अश्वत्थ वृक्ष के नीचे घूम रहा मानव, आओ देखें, अपना परिचित है अथवा कोई अभिनव ? घुटनों तक है बाहु प्रलम्बित, दीर्घ वक्ष, उन्नत मस्तक, गौर वर्ण, पर चिता - धूम्र की धूसरता है विक्षोभक । अस्त-व्यस्त से बढ़े हुए हैं, केश-शीश औ' दाढ़ी के, संकल्पों से घिरा हुआ है, मरघट की रखवाली के । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy