________________
६२
जैन इतिहास की प्रेरक कथाएँ
तो लाठी उठाकर खड़ा ही गया, सामना करने के लिए । क्रूर चोर ने एक हो चोट में ब्राह्मण को मौत के घाट उतार दिया । ब्राह्मण की भयंकर चीख से ब्राह्मणी भी नींद से हड़बड़ा कर उठ खड़ी हुई । वह गर्भवती थी । ब्राह्मण को मरा देख वह जोर से चिल्लाई । दुष्ट चोर ने एक ही झटके में ब्राह्मणी के भी दो टुकड़े कर डाले । ब्राह्मणी धड़ाम से धरती पर गिरी, तो धक्के से उसका कच्चा गर्भ भी भूमि पर बाहर आ गिरा और कुछ ही क्षणों में मर गया ।
एक ओर गाय के टुकड़े पड़े हैं । दूसरी ओर ब्राह्मण का मृत शरीर रक्त से लथपथ है । इधर ब्राह्मणी का धड़ कहीं पड़ा है, तो सिर कहीं ! मांसपिंड के रूप में भ्रूण का दृश्य तो ऐसा बीभत्स कि उस ओर देखा ही नहीं जा सकता था । चारों ओर खून की धाराएँ बह रही थीं । दृढ़-प्रहारी ने यह दृश्य देखा, तो उसका पत्थर-सा हृदय भी एक बारगी 'धक-धक' कर उठा । यह भयंकर दृश्य उसके हृदय को कचोटने लगा । आखिर, मनुष्य का हृदय था । करुणा की हल्की-सी लहर से वह सिहर उठा ।
मनुष्य अंधा होकर पाप कर लेता है, पर जब आँख खोल कर उस पाप के परिणाम को देखता है, तो स्वयं उस पर आँसू बहाकर कभी सिसक भी उठता है । दृढ़ प्रहारी का हृदय रो पड़ा, अपने कृत पाप पर उसे घृणा हुई ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org