SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 17
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीन गाथाएँ राजा यवराज जीवन के संध्या काल में संसार से विरक्त होकर सद्गुरु आचार्य के पास दीक्षित हो गए । जव मन में वैराग्य जग पड़ा, तो विशाला का विशाल राजवैभव भी उनके बढ़ते चरणों को रोक नहीं सका । राजकुमार गर्द्ध - भिल्ल अभी बालक था, और उससे छोटी थी राजकुमारी अणुल्लिका | इसलिए राज्यभार महामात्य दीर्घपृष्ठ के कंधों पर था । राज्य-सूत्र का संचालन वही करता था । २ राजर्षि के मन में संयम साधना के प्रति हार्दिक उत्साह था। सेवा और वैयावृत्य के अवसर पर भी वे किसी से पीछे नहीं रहते थे । पर, जब शास्त्राध्ययन का प्रसंग आता, तो अपनी ढलती अवस्था को देख कर निरुत्साह हो जाते । उत्साह ही तो मनुष्य को आगे बढ़ाता है । और, जब वही क्षीण हो जाए, तो फिर प्रगति शून्य में भटक कर रह जाती 1 है । आचार्य राजर्षि को बार-बार अध्ययन की प्रेरणा देते रहते । ज्ञान का महत्त्व समझाते, अभ्यास करने के लिए उत्साहित करते । किन्तु, राजर्षि यह कहकर टाल देते कि Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001291
Book TitleJain Itihas ki Prerak Kathaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1987
Total Pages94
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, N000, & N035
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy